AIIMS में भी नहीं कोई पूछने वाला, ‪स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पत्नी ने बयान किया दर्द

2020-04-07 494

भोपाल- ‪स्वास्थ्य विभाग के आईटी सलाहकार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी पत्नी AIIMS अस्पताल में इलाज़ की हक़ीक़त बता रही हैं।‬ प्रीति पाण्डेय ने बताया की उनके पति 3 डॉन से AIIMS में भर्ती हैं लेकिन कोई डॉक्टर देखने नहीं आ रहा। दवाई के नाम पर सिर्फ़ Cetirizine और Paracetamol मिली है। प्रीति ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कीअस्पताल का स्टाफ़ सिर्फ़ आला अफ़सरों की देखभाल कर रहा है और छोटे पोस्ट के कर्मचारियों को नज़रंदाज़ कर रहा है। बता दें की भोपाल में 75 कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जिनमे ज़्यादातर स्वस्थ्य विभाग से अफ़सर और पलीस कर्मी मौजूद हैं। अब सवाल यह उठता है की अगर स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी को पूरा इलाज नहीं मिल पा रहा तो आम आदमी के क्या हालात होंगे?

Free Traffic Exchange