शामली: कोविड केयर फंड में विधायक विक्रम सैनी ने दी एक करोड़ रुपए की राशि

2020-04-07 23

शामली: मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से विधायक विक्रम सैनी ने आज विधायक विकास निधि से कोरोना केयर फंड में एक करोड़ रुपये की मदद मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव को दी है। इससे पूर्व भी खतौली विधायक विक्रम सैनी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए ₹25 लाख की मदद कर चुके हैं। विधायक विक्रम सैनी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना केयर फंड बनाया है। उसमें हमने एक करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने का एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव को दिया है, कोरोना से निपटने के लिए ₹25 लाख की धनराशि विधायक निधि से पहले दी थी ताकि हमारे प्रदेश की जनता, हमारे विधानसभा की जनता कोरोना से सुरक्षित रहे। लोगों को दवाइयां और वेंटिलेटर की सुविधा मिले इसलिए यह सब किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने भी बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जो कोरोना वायरस केयर फंड बनाया है, उसमे माननीय विधायक जी ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए की राशि दी है। 25 लाख की धनराशि विधायक जी ने पहले जिला स्तर पर दी थी,अब एक करोड़ की धनराशि प्रदेश स्तर पर दी है।

Videos similaires