लॉकडाउन के कारण व्यापार ठप्प

2020-04-07 110

देशभर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगभग हर सेक्टर के ठप्प होने के साथ-साथ सामान का आवागमन भी रुक सा गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लम्बी-लम्बी कतारों में सामान इधर से उधर पहुंचाने वाले ट्रक खड़े हैं। 

ट्रक यूनियन के हिसाब से देश में आम तौर पर लगभग 95 लाख ट्रक हाईवे पर चलते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनकी संख्या पांच या छह लाख से भी कम है। चलने वाले ट्रकों में ज़रुरत का सामान ले जाने वाले ट्रक जिन्हें अनुमति है केवल वही चल रहे हैं। 

हालाँकि उनके भी मालिकों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सामान छोड़ कर वापस आने वाले खाली ट्रकों को रोक लिया जाता है। देखिए इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहोयोगी सिद्धार्थ पांडेय। 

Videos similaires