शामली: गृह कलेश के चलते व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, हालत नाजुक

2020-04-07 6

शामली कें कांंधला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने ग्रह कलेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल रेफर कर दिया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस पर सूचना दी कि एक व्यक्ति ने ग्रह कलेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। और व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार देने के बाद हालत को देखते नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।