इटावा जनपद में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है। लेकिन जनता लॉक डाउन का पालन करती हुई दिखाई नहीं दे रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मंगलवार को लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने धारा 270 के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । वहीं पकड़े गये आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इस दौरान सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।