बाराबंकी: कोरोना की जंग में बच्चे आए सामने, छात्रा ने दान की अपनी गुल्लक

2020-04-07 8

बाराबंकी में कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद के लिए बच्चों ने भी अपने खजाने खोल दिए हैं। क्षेत्र के गांव की कक्षा एक की छात्रा ने सरकारी राहत कोष में अपनी गुल्लक दान कर दी है, गुल्लक में 1786 रुपए एकत्र किए गए थे जिसे शगुन पांडे ने अपने पिता के साथ सिरौलीगौसपुर एसडीएम प्रतिपाल सिंह को सौंप दी क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा बच्ची की प्रशंसा की जा रही है।

Videos similaires