मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है की परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है। शिवराज ने कहा की लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन इंदौर और भोपाल में हालात देखते हुए अभी ज़िंदगी बचाना ज़्यादा ज़रूरी है। गौरतलब है कि प्रदेश में 256 कोरोना संक्रमण मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमे इंदौर और भोपाल में ही 151 और 61 केस मिल चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 16 मौतें भी हो चुकी हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री ने यह बात कही है।