कोरोना वाइरस के चलते पूरे विश्व में ट्रैवल इंडस्ट्री को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। भारत में भी लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सारी ट्रेन, फ़्लाइट्स, बसें बंद हैं। इस बीच हमारे ही आस पास के ट्रैवल पार्ट्नर्ज़ और एजेंट्स ने एकजुट होकर अपने घर से एक संदेश भेजा है। इस नुकसान के बावजूद एजेंट्स ने सभी लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कहा की वे सारे ट्रैवल प्लान कैन्सल होने पर भी अपने ग्राहकों का सहयोग दे रहे थे और आगे सब ठीक होने पर भी करते रहेंगे। लेकिन फ़िलहाल घर पर रहना ज़रूरी है।