बेटी Amulya Leona के Pakistan Zidabad के नारे पर बोले पिता, मेरी नहीं सुनती - सख्त सजा दो

2020-04-07 3

असदुद्दीन आवैसी( Asaduddin Owaisi )की सीएए विरोधी रैली में मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’( Pakistan Zindabad )का नारा लगाकर अमूल्या लियोना नाम की लड़की बुरी तरह फंस गई हैं। बेंगलुरु मेंCAAऔरNRCविरोध सभा मेंAIMIMनेता असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाली युवती को पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे14दिन की न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।Amulya Leonaनाम की यह युवती इस घटना के बाद से ही चर्चा में है।