Corona से किस ब्लड ग्रुप के लोगों को ज्यादा खतरा, किसको कम देखे वीडियो

2020-04-07 7

Corona virusके कहर के बीच चीन के शोधकर्ताओं ने नया खुलासा किया है।
चीन के हुबेई प्रांत जिनइंतान अस्पताल को शोधकर्ताओं ने नया खुलासा किया है कि कोरोना वायरस किस ब्लड ग्रुप के इंसानों को ज्यादा प्रभावित करता है। इस शोध में सामने आया है कि ब्लड ग्रुप ए(Blood Group A)कोरोना वायरस से जल्दी संक्रमित हो सकता है,बल्कि ब्लड ग्रुप ओ(Blood Group O)को संक्रमित होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है।