coronavirus first image from india कोरोना की पहली तस्वीर देखिए कितना अलग है चीन और भारत का virus

2020-04-07 7

दुनिया के करीब200देशों में कहर मचा रहे कोरोना वायरस की भारत में तस्वीरimage of SARS-CoV-2 virus (COVID19)जारी हुई है। भारतीय वैज्ञानिकों(Scientists)ने कोविड-19बीमारी के वाहक बने कोरोना वायरस की तस्वीर खींचने में कामयाबी हासिल की है। वैज्ञानिकों ने पहली बार सार्स-सीओवी-2वायरस(कोविड19)की एक माइक्रोस्कोपी तस्वीर का खुलासा किया है। चिकित्सा वैज्ञानिकों ने केरल में30जनवरी को सामने आए कोरोना वायरस के मरीज के गले की खराश का नमूना लिया था। उस नमूने से यह तस्वीर सामने आई है।वैज्ञानिकों ने ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग का इस्तेमाल करके यह तस्वीर खींची है। यह पहला अवसर है जब भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19यानी कोरोना वायरस की तस्वीर जारी की है। हालांकि,चीन इससे पहले कोरोना वायरस की तस्वीर जारी कर चुका है। कोविड-19रोग फैलाने वाले इस वायरस का वैज्ञानिक का नाम सार्स-कोव-2है जिसे बोलचाल की भाषा में कोरोना कहा जा रहा है। इस वायरस को30जनवरी को भारत के पहले कोरोना संक्रमित मरीज में पाया गया था। यह वायरस क्राउन(मुकुट)जैसा दिखता है इसलिए इसे कोरोना नाम दिया गया। लैटिन भाषा में कोरोना का अर्थ-मुकुट होता है। गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में17लोगों की मौत हो चुकी है जबकि724लोग संक्रमित हैं और66लोग ठीक हो चुके हैं।

Videos similaires