Prime Minister Narendra Modi indicated on Monday the 21-day lockdown might end on April 14, but only for departments where hotspots of Covid-19 do not exist. At a meeting of the council of ministers, Modi suggested a “graded lifting of the lockdown”, but also seemed keen that production, at least in sectors like pharmaceuticals, should be ramped up.
देशवासियों के साथ ही इन तमाम सवालों पर सरकारों में भी मंथन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस मसले पर चर्चा कर चुके हैं. मुख्यमंत्रियों से बैठक में ये भी कहा गया था कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर लॉकडाउन पर प्लान भेजा जाए. इस तरह की तमाम जानकारियों का मूल्यांकन करने के बाद केंद्र सरकार बाकायदा एक खाका बनाने की तैयारी में है कि आखिर लॉकडाउन पर आगे क्या किया जाए.
#Coronavirus #COVID-19 #IndiaLockdown #LockdownRemovelPlan