9 अप्रैल को शबे बारात का त्यौहार है, यह मुस्लिम समाज का बड़ा त्यौहार है। यही वजह है कि इस दिन मुस्लिम समाज के ज्यादातर लोग कब्रस्तान जा कर इबादत करते हैं और पूरी रात जागकर मस्जिदों में इबादत करते हैं। इस समय देश में लॉक डाउन है और इस त्यौहार को भी घर में मनाने की अपील की जा रही है। इंदौर शहर काज़ी डॉक्टर इशरत अली ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और समाज से अपील की कि वह घर में ही अल्लाह की इबादत कर अपना त्यौहार मनाए और बीमारों के लिए दुआ मांगे।