कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड ने एक नई पहल की है। फिल्म जगत के बड़े सितारों ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इसमें बिगबी अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार रजनीकांत, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, पंजाबी स्टार दिलजीत, तेलगु कलाकार चिंरजीवी, मोहनलाल, प्रियंका चोपड़ा, सोनाली कुलकर्णी, शिवा राजकुमार, प्रोसेनजीत चटर्जी और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। एक शॉर्ट फिल्म प्रसून पांडे ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'फैमिली' है जिसमें यह बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस की प्रकोप से बचने की हिदायत दे रहे हैं। वहीं इस शार्टफिल्म को फिल्म जगत से जुड़े ऐसे लोगों की मदद के लिए बनाया गया है जो लॉकडाउन होने से बेरोजगार हो गए हैं।