CAA Protest दिल्ली में हालात बेकाबू, अब तक हिंसा में 9 की मौत

2020-04-07 2

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह भी पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई। दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा अब 9 तक पहुंच गया है। दिल्ली के मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। एहतियातन पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। हिंसा को देखते हुए एहतियात के तौर पर करावल नगर में सड़क के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित इलाके में रिपोर्टिंग कर रहे दो अलग-अलग चैनल के पत्रकारों को भी प्रदर्शनकारियों ने घायल कर दिया है। एक पत्रकार को गोली लगी है, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकार का नाम आकाश नापा बताया जा रहा है। वे दिल्ली के मौजपुर में हिंसा को कवर कर रहे थे, कि सड़क पर उतरी उग्र भीड़ से किसी ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाए कंधे पर लगी, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। वहीं एक चैनल के पत्रकारों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Easy Viral Banner Traffic

Videos similaires