पेट्रोल और डीजल के भावों में बुधवार को एक बार फिर गिरावट आई है। और इसकी एक बड़ी वजह कोरोना वायरस का चीन में प्रकोप भी है। दरअसल चीन में इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वुहान जैसे कई शहरों में आवागमन एकदम बंद हो गया है। वुहान तो जैसे भुतहा शहर ही बन गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं - इस कारण चीन में पेट्रोल -डीजल की खपत तेजी से कम हुई है और इस कारण कच्चे तेल की भी खपत कम हुई है जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम गिरे हैं और भारत में भी इसका असर पेट्रोल और डीजल के भाव कम होने के रूप में देखा जा रहा है।बुधवार को जयपुर में पेट्रोल के भाव 76.84 पैसे और डीजल के भाव 71.06 पैसे दर्ज किए गए। इसके पूर्व सोमवार को पेट्रोल के भाव 76 रुपए 90 पैसे और डीजल के भाव 71 रुपए 12 पैसे दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। इसके पूर्व रविवार को जयपुर में पेट्रोल के भाव 77.96 पैसे और डीजल के भाव 71.2 पैसे दर्ज किए गए थे। इस तरह बुधवार को पेट्रोल के भावों में 06 पैसे और डीजल के भावों में 06 पैसे की कमी दर्ज की गई है।बता दें पेट्रोल के भावों में कमी का यह सिलसिला 12 जनवरी के बाद से शुरू हुआ था और तब से अब तक पेट्रोल और डीजल के भाव गिरते आ रहे हैं। 11 तारीख को पेट्रोल के भाव 79.90 पैसे और डीजल के भाव 74.33 दर्ज किए थे । इस तरह इन 24 दिनों में पेट्रोल के भावों 3 रुपए 6 पैसे और डीजल के भावों में 3.27 पैसे की कमी दर्ज की गई है।पेट्रोल और डीजल के भावों में इस गिरावट के लिए कम से कम तीन कारण जिम्मेदार माने जा रहे हैं। दो कारण अंतरराष्ट्रीय हैं और एक कारण राष्ट्रीय है।पहला और सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कारण माना जा रहा क्रूड ऑयल के भावों में कमी। 6 जनवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भावों में लगातार गिरावट आई है। 5 जनवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव 68.96 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किए गए थे।