दिल्ली में जामियानगर में खुलेआम गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है। गोली चलाने वाले 17 साल के युवक ने शख्स ने पिस्टल से नहीं बल्कि देशी तमंचे से गोली चलाई है जो कि अवैध रूप से पाइप काटकर बनाया जाता है। इसे स्थानीय भाषा में कटटा भी कहा जाता है जिसका मतलब होता है कि काटकर बनाया जाने वाला हथियार। आपको बता दें कि इस हथियार में 12 बोर की कारतूस से लेकर राइफल की गोली तक आ जाती है। कई बार यह तमांचा चलाने वाले के लिए ही खतरनाक हो जाता है क्योंकि इसके पाइप की मजबूती जिसे नाल कहा जाता है कि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। अब दूसरी तरफ दिल्ली के जामिया नगर में खुलेआम तमंचे पर गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है। गुरुवार को तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग बताया जा रहा है। वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। गोलीकांड के आरोपी इस शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को रामभक्त बता रखा है। गोली चलाने वाला युवक जामिया का छात्र नहीं है। फायरिंग से पहले वह कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ है। गोली चलाने से इससे पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, 'शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया.' फिलहाल, नाबालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।बड़ी बात यह है कि दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को निशाना बनाकर एक युवक ने गोली चलाई और उस दौरान दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी रही। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे तस्वीरें में युवक तमंचा लहराता दिख रहा है और इस दौरान पुलिसइ साफ तौर पर हाथ बांधे खड़ी दिखाई देती है। दिल्ली के जामिया इलाके में CAA और NRC के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. आज जामिया के छात्र मार्च निकालने वाले थे. तभी एक शख्स प्रदर्शनकारियों को बंदूक दिखाते हुए ललकारने लगा...बीच सड़क पर सैकड़ों की भीड़ और मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में इस युवक की हरकत ने हर किसी को सन्न कर दिया।
#Jamia #CAA #NRC
इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक उस युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। जामिया में गोली चलाने वाले आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी नाबालिग शख्स का कहना है कि फायरिंग वाली घटना में कोई शामिल नहीं था। जामिया के पास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के थाने में आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है।