Coronavirus Update जानिए क्या हुआ जब शाहीन बाग में सामने आया कोरोना का मामला

2020-04-07 4

जिसका डर था, आखिर वही हो गया। दुनिया भर को मुश्किल में डालने वाला कोरोना वायरस शाहीन बाग पहुंच गया। पिछले साढ़े तीन माह से शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, दुनिया में कोरोना का संक्रमण फैलने के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों से अपील की गई कि वे इस संक्रमण से बचें और अपना धरना खत्म करें। लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी अड़े रहे। अब शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी निवासी इस शख्स की बहन इसी महीने सऊदी अरब से आई है, जो संक्रमित पाई गई है। प्रदर्शनकारी तक संक्रमण उसकी बहन से ही फैला है। यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुआ था।

Videos similaires