SITAPUR NEWS :-Sitapur (Khairabad) में 8 जमाती मिले कोरोना संक्रमित, (coronavirus Positive Report)

2020-04-06 2

Sitapur (Khairabad) में 8 जमाती मिले कोरोना संक्रमित
सीतापुर
जिले में सोमवार को आठ लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। इसमें सभी आठ लोग तबलीगी जमात के हैं जो कि जिले के अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन किए गए थे। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए जमातियों में सात बांग्लादेश के और एक महाराष्ट्र का रहने वाला है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खैराबाद कस्बे को सील कर लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा मस्जिदों से एलान कराया जा रहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें।
बता दें कि दिल्ली मरकज से वापस लौटे करीब 42 जमातियों की पहचान प्रशासन ने की थी, जिसमें 9 लोग अभी तक सीतापुर नहीं लौटे हैं। बाकी 33 की तलाश कर 28 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन कर दिया गया था। साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 25 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 8 जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। उन्हें फिलहाल खैराबाद के अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है। खैराबाद कस्बे में एक मस्जिद के पास स्थित सलाम के मकान से जांच के दौरान 28 मार्च को 12 जमातियों को पकड़कर क्वारंटीन किया गया था। इसमें 8 बांग्लादेशी और दो महाराष्ट्र के थे। डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात से लौटे सभी 33 लोग बांग्लादेश, असम और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।(coronavirus Positive Report)

Videos similaires