शामली: सर्वे करने गई टीम के साथ अभद्रता, दो आरोपी गिरफ्तार

2020-04-06 8

शामली: सर्वे करने के लिए गई टीम के साथ अभद्रता करने की सूचना में पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंच कर दो लोगों को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सोमवार को नगर पंचायत एलम के उत्तरी सुभाष नगर में कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की और से एक तीन सदस्य जांच टीम गई थी। टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही थी। टीम लोगों से सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत प्रश्न पूछ रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने जांच टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। टीम के द्वारा उनको समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि इसी बीच पूर्व सभासद यामीन के द्वारा मौके पर पहुंचकर टीम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी तथा टीम के उपर गांव में कोरोना का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए 15 अप्रैल के बाद आने के लिए कहा। टीम ने उनको समझाने का प्रयास किया तो पूर्व सभासद ने टीम से रजिस्टर छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद टीम ने मामले की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ बिजेन्द्र मलिक को दी। सूचना पर डॉ बिजेन्द्र मलिक ने घटना की जानकारी तुरन्त थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह को दी। सूचना पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर अपने साथ दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद से उत्तरी सुभाष नगर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Videos similaires