ऑटो चालकों ने की सोशल डिस्टनसिंग की अनदेखी, आरटीओ के बाहर लगी लाइन

2020-04-06 0

झांसी के आरटीओ ऑफिस में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरकारी मदद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हुआ यह कि एक आदेश के तहत ऑटो चालकों को सरकारी मदद जो कि एक ₹1000 मिलना थी उसके लिए आज आरटीओ ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर पहुंच गए। जहां वह अपनी रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते नजर आए। वहीं सोशल डिस्टेंसिन्ग को भी वह पूरी तरह भूल गए सैकड़ों की संख्या में लोग लाइनों में खड़े नजर आए और किसी के बीच में भी सोशल डिस्टेंसिन्ग नाम कि नहीं रही। एक दूसरे के साथ मिलजुल कर खड़े हुए थे। वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो पर भी लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी रही। प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से मुख दर्शक बना तमाशा देखता रहा। किसी ने भी इन ऑटो चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ नहीं पढ़ाया। वहीं कुछ ड्राइवर ऐसे भी रहे जो अपने आप सोशल डिस्टेंसिन्ग बनाए हुए थे। लेकिन दूसरे ड्राइवरों की वजह से उनकी सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह से खत्म होती रही। सरकारी मदद पाने के लिए यह ऑटो चालक आज ऑफिस में पहुंचे थे। इतनी बड़ी तादाद में यह लोग आरटीओ ऑफिस कैसे पहुंच गए और इनको इस लॉक डाउन में किसी ने रोका क्यों नहीं यह भी एक सवाल है। जबकि प्रशासन की ओर से ड्राइवर को रजिस्ट्रेशंस के लिए ऑनलाइन नंबर भी दिए गए थे। उसके बाद यह लोग आज आरटीओ ऑफिस कैसे और क्यों पहुंच गए। अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के ढीले रवैए के चलते यह लोग इतनी बड़ी संख्या में आज आरटीओ ऑफिस में इकट्ठा हुए।

Videos similaires