सीकर निवासी एक जना कोरोना पॉजिटिव जयपुर के आरयूएचएस में है भर्ती दुबई से 19 मार्च को आया था जयपुर जांच के बाद ही वही कर लिया था भर्ती परिवार के लोग कल गए थे जयपुर मिलने जयपुर में मिलने तो नहीं दिया दूर से की थी मुलाकात देर रात सीकर पहुंचा था सामान सामान आने की वजह सीकर स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई सतर्क तीन जनों को किया होम आईसोलेट, सामान को किया विसंक्रमित प्रशासन जुटा पूछताछ में कैसे की थी यात्रा