कोरोना (corona or covid19) को लेकर इन दिनों देश में जितना डर (fear) है उसको लेकर सबसे जरूरी ये है कि लोगों को सही जानकारी (knowledge) मिले। इसी के चलते अब भारत सरकार के सहयोग से एक वेबसाइट (website) जारी की गई है जो ये बता रही है कि देश में इस समय कोरोना संक्रमण से प्रभावित कितने देश लोग में हैं, कितने रिकवर हुए हैं- जिनको संक्रमण (infection) हुआ है वो स्थानीय (local) है या फिर वे संक्रमण बाहर (foreign) से लेकर आए हैं। इस वेबसाइट की मानें तो इस इस समय भारत में 151 भारतीय कोरोना संक्रमित हैं। इस वेबसाइट का नाम है Covidout.in। इसमें आपको हर राज्य की हेल्पलाइन नंबर (helpline number) और कोरोना टेस्ट के सेंटर (corona test center) का नाम भी दिया हुआ है। लेकिन सवाल यही है कि आखिर ये टेस्ट कराना किसे है और किसे नहीं - इसको लेकर लोगों में भारी भ्रम बना हुआ है। 135 करोड़ की आबादी वाले देश में डेढ़ सौ लोगों के संक्रमण का आंकड़ा आपको भले ही छोटा लग रहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि वायरस बहुत ही संक्रामक है जो तेजी से एक शख्स से दूसरे में फैल रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, स्कूल, कॉलेज, जिम, मॉल, नाइट क्लब बंद किए जा रहे हैं। लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई जा रही हैं - लेकिन इन सब से लोगों में एक डर भी फैल रहा है। भय का आलम ये है कि बहुत से लोग जरा सी खांसी (cough and common cold) होने पर भी डर जा रहे हैं। मामूली बुखार में भी डर रहे हैं कि कहीं कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं हो गए। वहीं ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें कुछ नहीं हो रहा, लेकिन वह एहतियात के तौर पर ये सोच रहे हैं कि पहले से ही जांच करा ली जाए। बता दें कि अब तक दुनिया भर में इस वायरस से करीब 8 हजार लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 2 लाख लोगों में ये संक्रमण फैल चुका है, इसलिए भी लोग डर रहे हैं। आइए जानते हैं कब आपको कोविड-19 की जांच के लिए अस्पताल जाना चाहिए और कब नहीं। साथ ही जानते हैं कि जरूरत पड़ी तो कैसे होगा कोविड-19 का टेस्ट। इसके बारे में हम आपको एक डॉक्टर का वायरल वीडियो भी दिखाएंगे - इसके पहले आपको संक्षेप में बता देते हैं कि आखिर आपको कब टेस्ट कराना चाहिए और कब नहीं - तो सबसे पहली बात - अगर आपको पिछले 5 दिनों में कफ-खांसी, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। और अगर डॉक्टर सलाह दे तभी कोविड-19 के टेस्ट (covid-19 test) के लिए जाना चाहिए। अगर सिर्फ मामूली खांसी या बुखार हो तो घर में ही रहना ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है और हो सकता है कि वहां जाकर आप इलाज पाने के बजाए उल्टा किसी दूसरे से संक्रमित हो जाएं।