जसवंतनगर उपजिलाधिकारी ने लॉकडाउन की व्यवस्थाएं देखने के लिए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। लुधपुरा में भ्रमण दौरान एसडीएम ने बाजार के ओर एक गरीब बृद्ध महिला को जाते देखा तो पूंछने पर बृद्ध महिला ने एसडीएम से राशन सामग्री न होने की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने नगर की समाजसेवी संस्था मदद फाउंडेशन सदस्य सोहिल खान आदि के द्वारा महिला को राशन सामग्री उपलब्ध कराकर बाइक से सामान सहित बृद्ध महिला उसके घर भेजा। राशन सामग्री देने के बाद भ्रमण के दौरान डियूटी पर लगे पुलिस बल से खाने पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस कर्मियों से कहा कि सभी मास्क लगाकर हर घंटे में सेनेटाइजर से अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। सतर्कता से ड्यूटी करने के साथ आने जाने वालों से पूछताछ करते रहें। इस मौके पर सीओ उत्तम सिंह, कोतवाल अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।