शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र सिंधौली के गांव भटपुरा रसूलपुर और कुतुबपुर सिरसी के बीच खड़ी गेहूं की फसल में अचानक सोमवार को लगभग एक बजे आग लग गई । तेज हवा के कारण आग लगने से देखते ही देखते सैकड़ों बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। आपको बता दें कि गांव भटपुरा रसूलपुर के भट्टू शेख और सैफुद्दीन अली समेत कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया ग्रामीणों के आग पर काबू पाने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस भी पहुंच गई। वहीं थाना क्षेत्र सिंधौली के ही गांव नगरिया में भी आग लगने से करीब डेढ़ बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। नगरिया निवासी महिपाल ने बताया कि किसी राहगीर ने गेहूं के खेत में बीड़ी फेंक दी। जिससे आग लग गई। फिलहाल ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद वहां आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।