झांसी: नगर में सुरक्षा स्वास्थ एवं सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

2020-04-06 2

इस समय पूरा देश एक भयंकर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और देश के प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के हित को देखते हुए देश मे 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है और प्रधानमंत्री द्वारा जो लोग इस महामारी से लड़ने मे मदद कर रहे हैं। समय-समय पर उन लोगों का उत्साह वर्धन भी किया जा रहा है। जिसके चलते एरच नगर मे भाजपा के जिला मंत्री अमित चौरसिया एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर लाल वर्मा द्वारा नगर के जो सुरक्षा स्वास्थ एवं सफाई कर्मी हैं। उन लोगों का इस अमूल समय मे सहयोग के लिए उत्साह वर्धन किया गया और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमे सुरक्षा कर्मियों मे एरच थानाध्यक्ष देवेश कुमार उपाध्याय, स्वास्थ कर्मियों मे डॉ के के राजपूत, डॉ के एल पाल, डॉ धीरेन्द्र गुप्ता एवं सफाई कर्मियों मे पूरन लाल, प्रभु दयाल, कालका प्रसाद महेश आदि कई लोगों शामिल थे। इस समय जो कोरोना संकट मे सुरक्षा स्वास्थ एवं सफाई कर्मियों का जो अमूल सहयोग है उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया और सरकार के आदेश का पालन करने का आहवान किया गया और नगर के लोगों को घरों मे रहने के लिये प्रेरित किया गया। जिससे लोग भी सुरक्षित रहे और देश भी। इस अवसर पर सुकुर्ति सेंगर ,विनीता यादव, सरिता सिंह, अभिषेक, सुरेंद्र, श्याम कारन, चतुर सिंह, आदि स्वास्थ कर्मचारी एवं नगर के महेश पार्षद, शैलेश वर्मा पार्षद, अरुण कुमार सोनी, संदीप घोसी, बालमुकुन्द पत्रकार, रमाकांत सोनी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Videos similaires