शहर के बाकरगंज बैंक में सोसल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां
2020-04-06 4
फतेहपुर शहर बाकरगंज चौकी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही जोरदार धज्जियां। अब जब शहर का हाल है तो जनपद के ग्रामीण बैंको का क्या हाल होगा। इस बात का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। मौके पर एक भी सिपाही भी तैनात नहीं।