जनपद के मलवां ब्लाक के उमरगहना गांव ये दोनों विधवा महिलाए हैं। इन का आरोप है कि ग्राम प्रधान बड़कू और बैंक फ्रेंचाइजी संचालक ओमप्रकाश दोनो लोग मिल कर मनरेगा मजदूरों का हक खा रहे हैं। साथ ही इन का यह भी कहना है कि सरकार इन लोगो पर सख्त कार्यवाही करते हुए हम गरीबों का हक दिलाए।