कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच शासन-प्रशासन के लाखों प्रयास के बावजूद भी दैनिक मजदूरों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। समाज में कुछ ऐसे गरीब तबके के लोग हैं जिनका पूरा जीवन यापन प्रतिदिन की मजदूरी पर निर्भर करता था। लॉकडाउन के कारण रोजगार न मिलने से अब उनके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है । ऐसे में कुछ समाजसेवी संस्थाएं देश के साथ संकट की इस घड़ी में तन- मन-धन से खड़ी नजर आ रही है। एक ग्राम पंचायत में रघु बाबा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार दुबे उर्फ गोली दुबे ने करीब एक सैकड़ा गरीब परिवारों को प्रति परिवार साग सब्जी, नमक, तेल, चीनी, चाय, पत्ती खरीदने के लिए पांच सौ रुपए देकर उनके आंसुओं को पोछा। पैसे पाकर गरीबों के दर्द छलक उठे, बोले सरकार ने खाद्यान्न तो हम लोगों को निशुल्क उपलब्ध करा दिया है। लेकिन विगत कई दिनों से साग सब्जी व गृहस्ती के अन्य सामान खरीदने के लिए हम लोगों के पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी। किसी तरह हम लोग अपना दिन काट रहे थे। आज भगवान ने आपको भेज दिया। ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आपको हमेशा इस लायक बनाए रखें कि आप हम जैसे गरीबों की मदद करते रहे। जिले के विकासखंड रुपईडीह की ग्राम पंचायत कोचावा मैं करीब एक सैकड़ा की संख्या में दलित परिवार रहते हैं इनके पास मजदूरी के अलावा अन्य कोई साधन नहीं है लॉकडाउन होने के कारण अब इन्हें रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। यहां गरीबी की जीवंत बानगी की देखी जा सकती है। पैसा देने के बाद खुद रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष भाव विभोर हो गए।