Nirbhaya Case Update : जानिए विनय से जब मिलने पहुंची उसकी मां, तो क्या हुआ

2020-04-08 1

जहां एक तरफ निर्भया के गुनहगार (Nirbhaya Case) के वकील एपी सिंह(Lawyer Ap Singh) विनय की मानसिक हालत ठीक नहीं बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जैसे ही विनय(Convict Vinay Sharma) की मां को पता चला कि उनके बेटे ने दीवार से सिर टकराकर खुद को चोटिल करने की कोशिश की वैसे ही वो उससे मिलने जेल पहुंच गई। लेकिन जेल प्रशासन के मुताबिक अपनी मां से मुलाकात के वक्त विनय बिल्कुल नॉर्मल था। उसकी याददाश्त बिल्कुल दुरूस्त है और उसने अपने परिजनों के साथ सामान्य व्यवहार करते हुए ही मुलाकात की। आपको बता दें 16 फरवरी को विनय ने खुद को चोटिल करने की कोशिश की थी। माना जा रहा है कि कानूनी विकल्पों की मौजूदगी में विनय शर्मा का यूं दीवार से सिर टकराना वकील एपी सिंह की अहम नीति का हिस्सा था। वकील एपी सिंह के जरिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका देकर दावा किया गया कि विनय की मानसिक हालत ठीक नहीं है। एक बयान में एपी सिंह ने कहा कि उनका मुवक्किल विनय शर्मा गंभीर मानसिक बीमारी की दौर से गुजर रहा है। उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं, इसलिए ऐसी हालत में उसे फांसी नहीं दी जा सकती। दोषियों के वकील के मुताबिक विनय के सिर पर पट्टियां बंधी हुई हैं, जो कि मुलाकात करने गई उसकी मां ने भी देखी है। आपको बता दें निर्भया के दोषियों के लिए जारी डेथ वारंट के अनुसार तीन मार्च को चारों दोषी फांसी पर लटकाए जाएंगे। जैसे जैसे तीन मार्च की तारीख नजदीक आती जा रही है जेल प्रशासन दोषियों के व्यवहार को लेकर सतर्कता बढ़ाता जा रहा है। इनका व्यवहार सामान्य बना रहे इसके लिए चारों दोषियों की काउंसलिंग कराई जा रही है। जेल प्रशासन का दावा है कि निर्भया के चारों दोषियों का व्यवहार अभी सामान्य है।

Free Traffic Exchange