चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन में अब तक इस वायरस से 723 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत समेत 24 देशों में वायरस फैल चुका है। 34,546 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। अमरीका ने चीन समेत कोरोना से जूझ रहे देशों को 715 करोड़ रुपए की मदद की पेशकश की है। वहीं नेपाल ने चीन को एक लाख मास्क दान किए हैं। इधर जंगली जानवरों से वायरस फैलने की खबरों के बाद चीन ने शनिवार से पूरे देश में वन्यजीव के व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। चीन के वुहान में एक अमरीकी नागरिक की मौत हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कोरोना से निपटने के चीन के प्रयासों की तारीफ की है। उधर जापान को अब इससे निपटने के लिए सेना उतारनी पड़ गई है। जापाना के योकोहामा में खड़े क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज में अब जापान सेना भेजने की तैयारी में है। इसके साथ ही भारत ने भी ऐहतियातन कदम उठाते हुए चीन में 15 जनवरी या इसके बाद रह चुके चीनी और विदेशी नागरिकों की एंट्री बैन कर दी है। बता दे 5 जनवरी, 2020 या इसके बाद जो भी विदेशी चीन जा चुके हैं, उन्हें भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे यात्रियों को हवाई, सड़क या समुद्री रास्ते के जरिए भारत आने की अनुमति नहीं है। इसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार की जमीनी बॉर्डर भी शामिल हैं।