मौत से दो दिन पहले होगी निर्भया के दरिंदों की परिजनों से अंतिम मुलाकात

2020-04-08 137

जैसे जैसे निर्भया के चारों दोषियों को मौत की सजा देने की तारीख नजदीक आती जा रही है तिहाड जेल में गतिविधियां तेज हो गई हैं। जेल में चारों को फांसी पर लटकाने की प्रैक्टिस की जा रही है और अब अंतिम बार चारों के परिजनों की उनसे मुलाकात की तैयारी भी हो रही है।