आतंकियों की मदद करने वाला डीएसपी देविंदर सिंह अचानक ही नहीं पकड़ा गया। इसके लिए लंबे समय से जाल बिछाया जा रहा था। #DSPDavinder #callrecording #jammukashmir जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार और अब बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह लंबे समय तक सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकता रहा. इसके खिलाफ कई बार जांच हुई, लेकिन हालात ऐसे रहे कि वो हर बार बच गया. लेकिन देवेंद्र सिंह इस बार जब श्रीनगर से आतंकियों को लेकर चला तो उसका गुडलक खत्म हो चुका था. शोपियां के डीएसपी संदीप चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने पहली बार एक फोन कॉल रिकॉर्ड किया. इस कॉल में मौजूद सनसनीखेज जानकारियां पुलिस अफसरों को चौका गई. संदीप चौधरी ने इस कॉल की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी. इसके बाद से ही 57 साल के डीएसपी देवेंद्र सिंह की हर हरकत पर विशेष निगाह रखी जाने लगी. #police #militant #terrorist #hizbul #Devendersingh #caught शुक्रवार (10 जनवरी) को देवेंद्र सिंह ने हिज्बुल के स्वयंभू जिला कमांडर नवीद बाबू से बात की. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और उन्हें पूरे प्लान की जानकारी हो गई. डीएसपी देवेंद्र सिंह नवीद बाबू और उसके एक साथी को लेकर श्रीनगर से जम्मू जाने वाला था. बताया जा रहा है कि ये आतंकी यहां से दिल्ली को जाने वाले थे। पुलिस अब इसी मामले की जांच कर रही है कि आखिर गिरफ्तार किए गए आतंकी दिल्ली क्यों जा रहे थे , वो भी 26 जनवरी से पहले। इस आशंका से ही गृह मंत्रालय के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं।