ईरान में अमरीका (America) से Revenge (बदला) की आग।। Iran to go for Nuclear and Atom enabled Uranium

2020-04-07 79

पूरा ईरान इन दिनों किस कदर बदले की आग में धधक रहा है इसका अंदाजा आपको इन वीडियो को देखकर लग सकता है। जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान में जो शव यात्रा निकाली गई उतनी बड़ी यात्रा आज तक ईरान के इतिहास में कभी नहीं देखी गई। मीलों लंबी इस यात्रा में ईरान का आम और खास, महिला - पुरुष और बच्चे - वृद्ध सभी शामिल थे। शव यात्रा में शामिल लोगों के माथे पर लाल रंग के स्कार्फ बंधे हुए थे जो इस बदले की आग धधकने का संकेत दे रहे थे। साथ ही अब इसके बाद ईरान की कई मस्जिदों पर लाल रंग का झंडा लहरा है- माना जा रहा है कि ईरान का यह युद्ध की चेतावनी देने का तरीका है। यही नहीं ईरान ने अपने नागरिकों से कह दिया है कि वे हर हालात के लिए तैयार रहें। सिर्फ ईरान ही नहीं, पूरे पश्चिम एशिया में इन दिनों भारी तनाव है और इस तनाव को घटाने के लिए किसी और से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। एक और जहां अमरीकी राष्ट्रपति ईरान के 52 ठिकाने निशाने पर होने की धमकी दे रहे हैं वहीं ताजा अपडेट यह है कि अब ब्रिटेन भी इस मामले में कूद गया है और ब्रिटेन ने खाड़ी क्षेत्र में अपने दो जंगी जहाज भेज दिए हैं। इतना ही नहीं, इराका में अमरीकी दूतावास पर आज फिर रॉकेट से हमला हुआ है। जी हां, ग्रीन जोन इलाके में सोमवार देर रात फिर रॉकेट और मोर्टार से हमले हुए हैं। और इस मामले में दो सबसे बड़े अपडेट ये हैं कि ईरान ने अब 2015 की परमाणु संधि से हटने की एक तरफा घोषणा कर दी है और कहा है कि वह यूरेनियम के संवर्धन की दिशा में भी काम करता रहेगा।

Free Traffic Exchange