क्या एक फरवरी ( 1 February ) को निर्भया ( Nirbhaya Gangrape Case ) के गुनहगार फांसी पर लटकेंगे, इस सवाल पर अब सस्पेंस गहराता ही जा रहा है। संदेह के बादल इसलिए गहरा गए हैं क्योंकि निर्भया के चारों दोषियों में से एक विनय शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति से दया की अपील की है, जबकि एक अन्य दोषी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने क्यूरेटिव पिटिशन भी दाखिल की है। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 फरवरी को दी जाने वाली फांसी एकबार फिर टल सकती है। नियम के मुताबिक अगर राष्ट्रपति की तरफ से दया याचिका खारिज होती है तो नए सिरे से डेथ वॉरंट जारी करना पड़ेगा। इससे पहले 22 जनवरी को भी फांसी कानून दांव-पेच की वजह से टल गई थी।