शिवसेना ( Shivsena ) सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) अपनी शायरी और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल, उनकी पार्टी यानी शिवसेना, महाराष्ट्र में कांग्रेस ( Congress ) और एनसीपी ( NCP ) के साथ गठबंधन में है लेकिन संजय राउत के एक बयान ने गठबंधन में घमासान मचाकर रख दिया है. संजय राउत ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि 1960 - 70 के दशक में इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला ( Karim Lala ) से मिला करती थीं. संजय राउत यहीं नहीं रूकें..मुंबई के अंडरवर्ड डॉन जितने हुए उन पर एक कहानी भी सुना दी. राउत ने कहा एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे. इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा. हमने अंडरवर्ल्ड का वो दौर देखा है, लेकिन अब वो यहां सिर्फ चिल्लर हैं. .बता दें कि संजय राउत काफी सालों तक पत्रकारिता कर चुके हैं और मुंबई के अंडरवर्ल्ड को उन्होंने बारीकी से कवर किया है