Jodhpur के BABA Jackson का TikTok Video Viral : AMITABH BACHCHAN और Hritik भी हुए Fan

2020-04-08 3

Social Media प्लेटफार्म कब किसकी किस्मत बदल जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ Rajasthan के Jodhpur के Dancer Yuvraj के साथ हुआ है। युवराज रातों रात सोशल मीडिया Star बन गया है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला युवराज जोधपुर के पावटा का रहने वाला है। पिता मजदूरी करते हैं। युवराज बेहतरीन डांसर है। इसके डांस के Amitabh Bachchan भी मुरीद हुए हैं। यही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने युवराज के वीडियो को Twitter पर Wow लिखकर Retweet किया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा ने आश्वासन दिया है कि वे युवराज को अपनी अगली फिल्म में मौका देंगे। बता दें कि युवराज की ख्वाहिश एक Boxer बनने की थी, लेकिन परिवार के हालात देखकर उन्होंने इरादा बदल लिया। माइकल जैक्सन, टाइगर श्राफ और प्रभु देवा की डांसिंग के फैन रहे युवराज ने उन्हीं की तर्ज पर डांस सीखना शुरू कर दिया। युवराज ने मकान की छत और कमरे में घंटों अभ्यास कर प्रतिभा को निखारा। इसमें उनका साथ दिया बहन हर्षिता ने। भाई के साथ हर्षिता भी डांस सीख गई। बगैर किसी गुरू के महज 6 माह तक लगातार अभ्यास के बाद युवराज ने माइकल जैक्सन के अंदाज में डांस करने में महारथ हासिल कर ली।