Coronavirus Update : भारत पहुंच गया कोरोना वायरस

2020-04-08 195

चीन (China) में तबाही मचाने के बाद आखिरकार कोरोना वायरस(Coronavirus)की भारत(India) में दस्तक हो गई है। केरल (Kerala)में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। दरअसल केरल में चीन से लौटे छात्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई। छात्र चीन के वुहान(Wuhan) यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। मरीज की हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 170 की मौत हो चुकी है। उधर, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी संदिग्ध मरीजों के मामले सामने आए हैं। ये मरीज हाल ही में चीन से लौटकर आए हैं। इससे पहले जयपुर, मुंबई, बिहार के छपरा से संदिग्ध मरीज सामने आए थे। हालांकि, दिल्ली के हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर इसकी जांच के पूरे प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर करॉना वायरस की जांच हो रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) (RML Hospital) में भी जांच की सुविधा है। दिल्ली पहुंचे गुड़गांव के दो लोगों को एयरपोर्ट पर रोकर उनका चेकअप किया गया और शुरुआती इलाज दिया गया। उन्हें जुकाम और गले में खराश की दिक्कत थी। पूरी जांच के बाद दोनों को घर जाने दिया गया। साथ ही इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। ताकि विभाग इनसे संपर्क कर सके और इनकी निगरानी की जा सके। वहीं एक संदिग्ध मरीज गाजियाबाद में मिली। डॉक्टरों ने 8 दिन पहले चीन से आकर इंदिरापुरम(Indirapuram) में अपने भाई के पास ठहरी युवती में करॉना वायरस के संक्रमण का संदेह जताया है। चीन में करॉना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 170 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संबंधित 7,711 मामले सामने आ चुके हैं। नई दिल्ली में चीनी राजदूत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला देते हुए भारतीय नागरिकों को वुहान (Wuhan)से निकालने पर सलाह दे डाली। 48 घंटे हो गए हैं और अभी तक भारत को अपने नागरिकों को चीन से निकालने की अनुमति नहीं मिली है।

Videos similaires