बहरोड़ में हुई फायरिंग, Papla नहीं बल्कि इस बार यह बन गया शिकार

2020-04-07 4

"राजस्थान (Rajasthan) में अलवर (Alwar) के बहरोड़ ( behror ) कस्बे के माजरीकला गांव में क्षेत्र और वसूली को लेकर किन्नरों के गुट में विवाद हो रहा है। विवाद को लेकर एक किन्नरों के गुट ने दूसरे गुट के किन्नर पर अज्ञात बदमाशों से हमला करवा दिया। घटना नीमराणा थाना क्षेत्र के खोहर बसई गांव में स्थित जोगियों वाली ढाणी की है। जहां पर गुरुवार को सीमा किन्नर अपने साथी किन्नरों के साथ दीपावली की इनाम की वसूली को लेकर गई हुई थी। ढाणी में कोई उद्घाटन समारोह कार्यक्रम था। सीमा किन्नर ने साथी किन्नरों से खाना खाने की बात कही जिस पर वह गाड़ी से नीचे उतर कर खाना खाने जा रही थी, तभी नकाबपोश दो युवक आए और उससे कहा कि वह उन्हें बहरोड़ छोड़ दें। जिसके लिए उसने मना किया तो एक युवक ने सीमा किन्नर के पैर में गोली मार दी।
नमस्कार दोस्तों, Rajasthan Patrika News में आपका स्वागत हैं, हर उपयोगी जानकारी, और राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए अभी सब्सक्राइब करे हमारा चैनल को - by: Rajasthan Patrika Group"

Videos similaires