A research has also shown that a human touches his face at least 3-5 times in a minute. If we calculate it then after waking up we touch our face 100-1000 times in about 16 hours. In such a situation, the question arises that if it is not easy then why advisory has been issued.
एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि इंसान एक मिनट में कम से कम 3-5 बार अपने चेहरे को छूता है। अगर हम इसकी गणना करें तो हम जगने के बाद तकरीबन 16 घंटे में 100-1000 बार अपने चेहरे को छूते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर यह आसान नहीं है तो क्यों एडवायजरी जारी की गई है।
#HowToStopTouchingFace