बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर स्वाट टीम व मोहम्मदपुर खाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इस अभियान के तहत 4 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि कई अन्य अभियुक्त अभी भी फरार। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी। पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपए कीमत की धोखाधड़ी कर खरीदी गई 77 मोटरसाइकिलों को बरामद किया हैं। प्राइवेट बैंकों, एजेंसियों व इंसयोरेन्स कम्पनी की मिलीभगत कर कागजातों में हेराफेरी कर व फर्जी अभिलेखों को तैयार कर धोखाधड़ी करके वाहन फाइनेंस कराने वाले शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।