शामली: दीपक जलाने के साथ पटाखे भी जलाएं, मना दी दीवाली

2020-04-06 17

कोरोना वायरस की चुनौतियों और देश में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रात 9 बजे अपने-अपने घरों के बाहर या बलकनी में दीप जलाए। पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। वही कुछ लोगो ने पटाखे आदि भी छुड़ाये। शामली में नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का महोत्सव हो। इस क्षण लोगों में एक उत्साह नजर आ रहा था और कहीं लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीए लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे। कोरोना के खिलाफ इस नजारा को देखकर ऐसा लगा रहा था कि पूरा देश बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है।

Videos similaires