Singer is GoodNews for Kanika Kapoor's fans. Kanika Kapoor, who was admitted to Lucknow's Sanjay Gandhi Post Graduation Institute of Medical Sciences Hospital on March 20 after being found positive, is now fully recovered. Kanika's second consecutive report has come negative. After this, he has been discharged from the hospital.
सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद 20 मार्च को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अस्पताल में भर्ती हुईं कनिका कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. कनिका की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
#KanikaKapoor