बाराबंकी: शहर में पहला कोरोना पॉ​जिटिव मरीज मिलते पुलिस हुई और सख्त

2020-04-06 23

बाराबंकी में पहला कोरोना पॉ​जिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने अपना सख्त रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं। जहां लॉकडाउन को तोड़कर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस अपने ही तरीके से सबक सीखा रहीं हैं। कभी उनसे उठक बैठक लगवा रहीं है, तो कभी लाठी चार्ज करके उन्हें लॉकडाउन का अर्थ समझा रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह मामला दरियाबाद क्षेत्र का हैं।