जसवंतनगर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। सीएचसी को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को रखने के लिए 30 बेड की व्यवस्था की है। सीएचसी केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के नेतृत्व में जसवंतनगर सीएचसी को एलवन आइसोलेशन अस्पताल का नाम देकर चिह्नित किया गया है। रविवार को पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली व ईओ रामेंद्र कुमार यादव ने सीएचसी पहुंच कर तैयार किया गया। 4 वार्ड में 30 बेड का आइसोलेशन अस्पताल की व्यवस्था जानकारी प्राप्त की डॉक्टरों और पैरा मेडिकल कर्मचारियो से बातचीत की। अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिना समय गवाएं मरीज का इलाज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। एंबुलेंस कर्मचारी और सीएचसी स्टाफ को भी कार्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि समय पर उन्हें भी लोगों की देखरेख में लगाया जा सके। मरीज को सही व समय पर इलाज देना प्राथमिकता है। इसके साथ ही क्षेत्र में हर ग्रामो में टीमों को निगरानी के लिए लगाया गया है।