पीएम मोदी की अपील पर पूरा देश दीपकों की रोशनी से सराबोर हो गया। हर जगह लोगों ने दिए जलाए, कोरोना के कर्मवीरों का हौसला बढ़ाया और एकजुटता का परिचय दिया। सीएम शिवराज ने भी घर पर दीपक जलाकर कोरोना के अंधकार को दूर किया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया और ट्वीट किया कि ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना की जो दिये हम सब ने मिल कर जलाये है वो कोरोना की महामारी से अंधकार में डूबे इस विश्व को स्वस्थ कर प्रेम के प्रकाश की और ले जाए।