मदद के लिए आगे आई LKG की छात्रा, पिता के साथ गुल्लक लेकर पहुंची SDM आफिस

2020-04-05 6

सुल्तानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर मे रविवार को एलकेजी की एक छात्रा ने कोरोना से बचाव के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। एल.के.जी की छात्रा ने एसडीएम आफिस पहुंचकर अपना गुल्लक एसडीएम के हाथों मे दिया। जिसकी अब इलाके मे चर्चा हो रही है। मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बेलहरी गांव का है। गांव निवासी संदीप सिंह की मासूम बेटी अविका सिंह अपने पिता के साथ रविवार को जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पहुंची। यहां उसने एसडीएम राम अवतार को रुपए से भरा गुल्लक दिया। कहा कि उसके यह पैसे कोरोना महामारी में परेशान लोगों की मदद में खर्च कर दिया जाए। एसडीएम ने भी बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसडीएम राम अवतार ने बताया कि सभी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहने पाएगा। आपको बता दें कि बिटिया जब.मदद के लिए गुल्लक लेकर एसडीएम आफिस पहुंची तो उससे प्रेरित होकर वहां मौजूद बीजेपी के कुछ स्थानीय नेता भी मदद के लिए आगे आए। सभी ने जेब से 500-500 रुपए निकाले और गुल्लक मे डालना चाहा। लेकिन पहले से ही पूर्ण रुप से भरे इस गुल्लक मे ये रकम नही जा सकी तो स्थानीय नेताओं ने एसडीएम के सुपुर्द ये पैसे किए। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires