फतेहपुर: बाहर से आने वाले लोगों के लिए लगाया गया बैरियर

2020-04-05 4

फतेहपुर: कोविड -19 से बचाव के लिए सदर कोतवाली के उमरी गांव में प्रमोद सिंह अगुवाई में युवकों ने गांव को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गों पर आज बैरियर लगा दिए। जिस में बाहर से आने वालों लोगों के लिए वर्जित का बैनर भी लगाया गया है।