झाँसी थाना कोतवाली अन्तर्गत कुष्टयाने मुहल्ले में दो पक्षो मे जमकर हुआ विवाद और विवाद यहाँ तक पहुच गया कि एक परिवार दूसरे परिवार की जान लेने तक में जुट गया। सबसे बडी हैरानी की बात कि आप लोग देख सकते है कि एक पक्ष ने छत के ऊपर से दूसरे पक्ष पर इतना बड़ा पत्थर फेका कि अगर लग जाता तो जान चली जाती। लेकिन सबसे बडी बात ये है कि कोतवाली इंस्पेक्टर साहब को इस बात की जानकारी ही नही है। झाँसी थाना कोतवाली अन्तर्गत ओरछा गेट चौकी के कुष्टयाने मुहल्ले में दो पक्षो में बैडमिण्टन खेलने के विवाद में राजेश कोष्टा मुहल्ला कुष्टयाने में निवास करता है, सामने ही संजय परेटा भी निवास करता है, बैडमिन्टन खेलने को लेकर विवाद इतना बडा कि खूनी सँघर्ष मे तब्दील हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर आमदा हो गये।