मथुरा: कोरोना के चलते शादीयों पर भी लगा लॉकडाउन

2020-04-05 3

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया। वही इस समय होने वाली शादियों पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया, कुछ परिवारों की शादी के महीने पहले तय हो चुकी थी। बता दें कि बिरला मंदिर स्थित लक्ष्मी नगर निवासी विजय सैनी की बहन संगीत की शादी फ़रीदाबाद तय हुई, और शादी 11 अप्रेल की तय हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से होने वाले लॉक डाउन में कुछ परिवारों के बच्चों की शादी की डेट आगे बढ़ गई और कुछ परिवारों में शादी कैंसिल हो गई। लॉक डाउन की वजह से जिन परिवारों में तय समय पर शादी नहीं हुई। अब उनको यह डर सता रहा है कि कहीं शादी कैंसिल ना हो जाए और बड़ी मुश्किल से जो अच्छे रिश्ते मिले थे। वह दोबारा मिले भी या नही। वही शादी की डेट तय हो जाने के बाद जिन लोगों ने अपने सारी व्यवस्थाएं जैसे की धर्मशाला, बैंड ,बाजे और शादी की सारी तैयारी कर ली थी अब उनके अरमानों पर पानी फिर गया है, क्योंकि अगर शादी की डेट आगे बढ़ती है, तो उनको यह सब व्यवस्थाएं दोबारा करनी पड़ेगी। वही संगीता नाम की लड़की ने बताया कि 3 महीने पहले उसकी शादी का रोका हुआ था और पिताजी ने पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से अब शादी की डेट कैंसिल हो गई है। 

Videos similaires